न्यूज़राज्य

Bomb Threat: सुरक्षा एजेंसियां ने किया अलर्ट दिल्ली में आज फिर 4 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी।

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में आज फिर से एक बार 16 जुलाई बुधवार की सुबह दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की मेल मिली। तब से पुलिस, डॉग स्क्वॉड और दमकल टीम उस मेल की जांच में जुटी।अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। बुधवार सुबह द्वारका, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और हौज खास इलाके के 4 प्रतिष्ठित स्कूलों को मेल के जरिए बम से उड़ाने की सूचना दी गई।

इन 4 स्कूलों में मिली
सबसे पहले सुबह 5:22 बजे द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला।इसके बाद वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल और हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह के मेल मिले।सभी मेल में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

सुरक्षा एजेंसियों की तलाशी

दिल्ली पुलिस को बम से मिली मेल का सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल यूनिट और अन्य इमरजेंसी टीमें इन सभी स्कूल परिसरों में पहुंच गईं। सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक दमकल विभाग को अलग-अलग समय पर चारों स्कूलों से कॉल्स प्राप्त हुईं।सुरक्षा एजेंसियों ने इन स्कूल परिसरों को खाली करवाकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही धमकी भेजने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button